RSS और भाजपा ने मिलकर फैलाया fake न्यूज़ का जंजाल

" इंडिया में फेक न्यूज़ बनाने की फैक्ट्री देखते ही देखते खड़ी हो गयी है । झूठ की ऐसी फैक्ट्रियां ज़्यादातर मोदी भक्त ही चलाते हैं। झूठ की फैक्ट्री से जो नुकसान हो रहा है उसका असर हमारे समाज पर बुरा पड़ेगा आने वाले समय मे । अभी कुछ दिन पहले ही गणेश चतुर्थी थी। उस दिन सोशल मीडिया में एक झूठ फैलाया गया। फैलाने वाले संघ के लोग थे। ये झूठ क्या है ? झूठ ये है कि कर्नाटक सरकार जहां बोलेगी वहीं गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करनी है , उसके पहले दस लाख का डिपाज़िट करना होगा , मूर्ति की ऊंचाई कितनी होगी , इसके लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी , दूसरे धर्म के लोग जहां रहते हैं उन रास्तों से विसर्जन के लिए नहीं ले जा सकते हैं। पटाखे वगैरह नहीं छोड़ सकते हैं। संघ के लोगों ने इस झूठ को खूब फैलाया। ये झूठ इतना ज़ोर से फैल गया कि अंत में कर्नाटक के पुलिस प्रमुख आर के दत्ता को प्रेस बुलानी पड़ी और सफाई देनी पड़ी कि सरकार ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है। ये सब झूठ है। इस झूठ का सोर्स जब हमने पता करने की कोशिश की तो वो जाकर पहुंचा POSTCARD.IN नाम की वेबसाइट पर। इसका काम हर दिन फ़ेक न्यू...