भारतीय जनता पार्टी के वादे और उनके इरादे

यदि भाजपा के समर्थक हैं तो ख़ुद से नीचे लिखे सवाल पूछिए और यदि आपको जवाब ना मिले तो मेरे जबाब हाज़िर हैं। साथ में शर्म हो तो अपनी सरकार से ये सवाल ज़रूर पूछिए..!!! तीन साल में भाजपा द्वारा किया गया क्रियाकर्म। प्र 1- कितने करोड़ युवाओं को रोजगार दिया? उ - बाबा जी का ठुल्लू। कुछ युवाओं को राहुल जी को गाली देने के लिए रोज़गार दे रखा है और बाकि के नाकारा भक्त जो किसी की सुनते नहीं वो बेचारे चुपचाप पड़े पड़े कांग्रेस को कोसते रहते हैं। कांग्रेस ने ७० सालों से कुछ नहीं किया। प्र 2- गंगा मैया कितनी साफ हुई? उ - जनता के १७०० करोड़ उमा भारती ने चाय समोसे में उड़ा दिए। बाकि के जय शाह खा गया। रही बात गंगा मैया की तो :- गंगा मैया रो रही बीजेपी के काम से। सारा पैसा खा गए मेरी सफाई के नाम पे। प्र 3- मेक इन इंडिया का क्या परिणाम रहा? उ - मेक इन इंडिया बदल कर मेड इन चाइना हो गया है। प्रधान सेवक के साथ साथ भक्त १० रूपये की चाइनीज झालर का विरोध करते हैं पर बेचारे सेल्फी मेड इन चाइना फ़ोन से लेते हैं। प्र 4- कितने दागी नेता जेल गए? उ - भक्तों से ये सवाल बिलकुल मत पूछना क्यूंकि...