संदेश

नवंबर 22, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुजरात चुनाव - राहुल गाँधी के सामने अमित शाह और मोदी की हालत यूँ ही पतली नहीं है

गुजरात चुनाव - राहुल गाँधी के सामने अमित शाह और मोदी की हालत यूँ ही पतली  नहीं है   loading... गुजरात चुनाव से देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है उसको और ज्यादा दिलचस्प बना दिया है राहुल गाँधी जी ने। राहुल गाँधी जी की नवसर्जन यात्रा के पश्चात मोदी और अमित शाह की नींद उडी हुई है। शहर हो या गांव सभी जगह राहुल जी को अपार समर्थन मिला। अपनी इस २५०० किमी की यात्रा के दौरान उन्होंने हर वर्ग का ख्याल रखा। वह आदिवासियों , व्यापारी , पाटीदार , पिछड़ों, दलितों आदि के साथ घुल मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। वो कारण जिनसे भाजपा की नींद उडी हुई है।  राहुल गाँधी जी को सुनने के लिए गुजरात में उमड़ी भीड़ नोट बंदी और जीएसटी को मुद्दा बनाया पाटीदार आरक्षण आंदोलन  कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाजपा विरोधियों को एकजुट करना  हार्दिक , जिग्नेश , अल्पेश की जोड़ी का बीजेपी के खिलाफ मोर्चा संभालना  राहुल जी का अलग अलग संगठन के लोगों से मिलना (व्यापारी , मछुआरे , आदिवासी , पाटीदार आदि) २२ साल से सत्ता में रहने के कारण सत्ता विरोधी लहर. हर वर्ग में किसी न किसी कारण से भाजपा ...