कायर पाकिस्तान की नापाक हरकते उससे भारी पड़ेगी

पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा, सरहद पर लगातार अपनी ना'पाक'हरकतों को अंजाम दे रहा है। एलओसी पर लगातार फायरिंग से भारतीय जवानों के हौसले पस्त नहीं कर पाया तो अब अपनी फितरत पर उतर आया है। धोखे से भारतीय जवानों पर वार कर रहा है।इस बार उसने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय जवानों पर हमला किया। हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए जवानों में एक सेना का और एक बीएसएफ का है। जानकारी के मुताबिक जवानो के साथ बर्बरता भी की गई है, उनके शवों को क्षत-विक्षत किया गया है। बताया जा रहा है कि वारदात आज सुबह की है, जब भारतीय सेना के जवान कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पर पेट्रोलिंग कर रहे थे इसी दौरान पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम यानी बैट के जवानों ने घात लगाकर हमला किया। बैट के दरींदों ने बर्बरतापूर्ण हरकत करते हुए जवान के शवों को क्षत-विक्षत किया है। यह तो सभी मान रहे हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसा काम भारतीय सेना ने कोई पहली बार नहीं किया था। मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में भी इस तरह की कार्रवाई हुई थी। हां उसका ढोल नहीं पीट...