गुजरात चुनाव - राहुल गाँधी के सामने अमित शाह और मोदी की हालत यूँ ही पतली नहीं है
गुजरात चुनाव - राहुल गाँधी के सामने अमित शाह और मोदी की हालत यूँ ही पतली नहीं है
loading...
गुजरात चुनाव से देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है उसको और ज्यादा दिलचस्प बना दिया है राहुल गाँधी जी ने।
वो कारण जिनसे भाजपा की नींद उडी हुई है।
- राहुल गाँधी जी को सुनने के लिए गुजरात में उमड़ी भीड़
- नोट बंदी और जीएसटी को मुद्दा बनाया
- पाटीदार आरक्षण आंदोलन
- कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाजपा विरोधियों को एकजुट करना
- हार्दिक , जिग्नेश , अल्पेश की जोड़ी का बीजेपी के खिलाफ मोर्चा संभालना
- राहुल जी का अलग अलग संगठन के लोगों से मिलना (व्यापारी , मछुआरे , आदिवासी , पाटीदार आदि)
- २२ साल से सत्ता में रहने के कारण सत्ता विरोधी लहर.
- हर वर्ग में किसी न किसी कारण से भाजपा के खिलाफ आंदोलित होना।
- किसानों की समस्याओं को अनदेखी करना।
- बिजली , पानी , टूटी सड़कें , आदि प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं।
- जय शाह , शौर्या डोवाल और विजय रुपानी पर घोटालों के आरोप लगना।
- सोशल मीडिया पर कांग्रेस की अच्छी उपस्तिथि दर्ज होना।
- राहुल गाँधी की सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता।
- राहुल गाँधी जी के ट्वीट करने के चुटीले अंदाज़।
loading...
यही सब कारण है की २२ साल बाद कांग्रेस गुजरात में सत्ता वापसी कर सकती है। और इन्ही सब कारणों से बीजेपी की नींद उडी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें