गुजरात चुनाव - राहुल गाँधी के सामने अमित शाह और मोदी की हालत यूँ ही पतली नहीं है

गुजरात चुनाव - राहुल गाँधी के सामने अमित शाह और मोदी की हालत यूँ ही पतली  नहीं है 


loading...

गुजरात चुनाव से देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है उसको और ज्यादा दिलचस्प बना दिया है राहुल गाँधी जी ने।

राहुल गाँधी जी की नवसर्जन यात्रा के पश्चात मोदी और अमित शाह की नींद उडी हुई है। शहर हो या गांव सभी जगह राहुल जी को अपार समर्थन मिला। अपनी इस २५०० किमी की यात्रा के दौरान उन्होंने हर वर्ग का ख्याल रखा। वह आदिवासियों , व्यापारी , पाटीदार , पिछड़ों, दलितों आदि के साथ घुल मिलकर उनकी समस्याओं को सुना।


वो कारण जिनसे भाजपा की नींद उडी हुई है। 


  • राहुल गाँधी जी को सुनने के लिए गुजरात में उमड़ी भीड़
  • नोट बंदी और जीएसटी को मुद्दा बनाया
  • पाटीदार आरक्षण आंदोलन 
  • कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाजपा विरोधियों को एकजुट करना 
  • हार्दिक , जिग्नेश , अल्पेश की जोड़ी का बीजेपी के खिलाफ मोर्चा संभालना 
  • राहुल जी का अलग अलग संगठन के लोगों से मिलना (व्यापारी , मछुआरे , आदिवासी , पाटीदार आदि)
  • २२ साल से सत्ता में रहने के कारण सत्ता विरोधी लहर.
  • हर वर्ग में किसी न किसी कारण से भाजपा के खिलाफ आंदोलित होना। 
  • किसानों की समस्याओं को अनदेखी करना। 
  • बिजली , पानी , टूटी सड़कें , आदि प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं। 
  • जय शाह , शौर्या डोवाल और विजय रुपानी पर घोटालों के आरोप लगना।
  • सोशल मीडिया पर कांग्रेस की अच्छी उपस्तिथि दर्ज होना। 
  • राहुल गाँधी की सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता। 
  • राहुल गाँधी जी के ट्वीट करने के चुटीले अंदाज़। 


loading...
यही सब कारण है की २२ साल बाद कांग्रेस गुजरात में सत्ता वापसी कर सकती है। और इन्ही सब कारणों से बीजेपी की नींद उडी हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी जी के बढ़ते कदम, तिलमिलाती हुई भाजपा

मोदी सरकार के 3 वर्ष ओर घोटालों की लम्बी होती फ़ेहरिस्त

भारतीय जनता पार्टी के वादे और उनके इरादे

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 132 वर्ष (1885-2017)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फतेहपुर वाला 'श्मशान वाले' बयान निंदनीय

MCD चुनाव 2017 के मायने

राहुल गांधी जी के सोमनाथ मंदिर मे जाने से बीजेपी मे क्यूँ होने लगी टेंशन ?