भारतीय राष्ट्रिय काँग्रेस के 133 वर्ष और वर्तमान अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ।
कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश राज में 28 दिसंबर 1885 में हुई थी । इसके संस्थापकों में ए ओ ह्यूम ( थियिसोफिकल सोसाइटी के प्रमुख सदस्य) , दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे। 19 वी सदी के आखिर में और शुरूआती से लेकर मध्य 20वी सदी में , कांग्रेस भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में , अपने 1.5 करोड़ से अधिक सदस्यों और 7 करोड़ से अधिक प्रतिभागियों के साथ , ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के विरोध में एक केन्द्रीय भागीदार बनी। 1947 में आजादी के बाद , कांग्रेस भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बन गई। आज़ादी से लेकर 2017 तक , 16 आम चुनावों में से , कांग्रेस ने 6 में पूर्ण बहुमत जीता हैं और 4 में सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व किया। अतः , कुल 49 वर्षों तक वह केन्द्र सरकार का हिस्सा रही। भारत में , कांग्रेस के सात प्रधानमंत्री रह चुके हैं। पहले जवाहरलाल नेहरू ( 1947-1965) थे और हाल ही में मनमोहन सिंह ( 2004-2014) थे। 2014 के आम चु...