कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी जी के बढ़ते कदम, तिलमिलाती हुई भाजपा


जिस तरीके से बदलते राजनीती के दौर में भाजपा द्वारा चलाये गए फेक प्रोपोगेंडा धीरे धीरे जनता के सामने आते जा रहे हैं उतनी ही ज्यादा भाजपा की घबराहट बढ़ती जा रही है। जिस तरीके से भाजपा ने राहुल गाँधी को पप्पू या उनका मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन अब भाजपा द्वारा चलाये जा रहे इस तरीके के फेक न्यूज़ जंजाल की राहुल जी ने काट ढूंढ ली है जो की भाजपा की परेशानी का सबब बनी ही है। पिछले कुछ दिनों में राहुल जी द्वारा सोशल मीडिया (ट्विटर )द्वारा भाजपा की नीतियों पर जो कड़ा प्रहार किया है वो भाजपा की चिंता का सबब बना हुआ है। जहाँ एक तरफ अमित शाह के बेटे का मुद्दा कोई भी मीडिया सगठन उठाने के हिम्मत नहीं रखता वहीँ राहुल गाँधी इस मुद्दे को बार बार उठा रहे हैं जो की उनकी निडरता को दर्शाता है। मुद्दे चाहे जो भी हों जैसे की तमिल फिल्म मार्सेल हो, भारतीय अमेरिकी निति हो , जी एस टी , नोट बंदी , या भारत में एक अजीब से डर का माहौल बना हुआ हो। इन सभी मुद्दों पर राहुल जी द्वारा भाजपा को कठघरे में खड़ा करना और फिर जनता द्वारा उसको हाथों हाथ लेना राहुल जी की बढ़ती लोकप्रियता के महज़ एक नमूना भर है। राहुल जी का ये कड़ा प्रहार भाजपा के लिए गले की हड्डी बन गया है। भाजपा की हालत कुछ इस तरह बनी हुई है की एक तरफ तो भाजपा कहती है की राहुल जी को कोई सीरियस नहीं लेता लेकिन उसके उलट राहुल जी के किसी भी बयान का पलटवार करने के लिए पूरा भाजपा केंद्रीय मंत्रिमंडल और भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों की फौज उतर जाती है। जैसा की हाल ही में गुजरात में राहुल के बढ़ते कदम को रोकने के लिए भाजपा का पूरा केंद्रीय मंत्री मंडल और 14 मुख्यमंत्रियों की फौज आ गयी।यहाँ तक की हमारे जुमला मुखी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को सिर्फ एक महीने में सारा कामकाज और देश को बदहाल छोड़कर चुनाव में एक विपक्षी नेता की तरह उतरने को मज़बूर कर दिया। गुजरात चुनाव का परिणाम जो भी हो पर राहुल जी ने भाजपा को घुटने टेकने पर मज़बूर कर दिया है। भाजपा एक हाँपते हुए घोड़े जैसी हो गयी है न तो भाग पा रही है न ही खड़ी हो पा रही है। राहुल जी की शालीनता हमेशा चर्चा में रही है। वो जितने विनम्र स्वाभाव के हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं।
Author :- Ashok Chaudhary Burari Vidhansabha Twitter:- @ashokchiyc

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुजरात चुनाव - राहुल गाँधी के सामने अमित शाह और मोदी की हालत यूँ ही पतली नहीं है

मोदी सरकार के 3 वर्ष ओर घोटालों की लम्बी होती फ़ेहरिस्त

भारतीय जनता पार्टी के वादे और उनके इरादे

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 132 वर्ष (1885-2017)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फतेहपुर वाला 'श्मशान वाले' बयान निंदनीय

MCD चुनाव 2017 के मायने

राहुल गांधी जी के सोमनाथ मंदिर मे जाने से बीजेपी मे क्यूँ होने लगी टेंशन ?