राहुल गांधी जी के सोमनाथ मंदिर मे जाने से बीजेपी मे क्यूँ होने लगी टेंशन ?
इन सब का एक बहुत बड़ा कारण है । पहले जनसंघ और अब भाजपा दोनों एक ही सिक्के के तो पहलू हैं क्यूँ की पहले जनसंघ हिंदुओं के लिए कुछ नहीं कर पाया और
अब भाजपा कुछ नहीं कर पा रही है ।
इसके एक नहीं कई सारे उदाहरण है ।
जिस सोमनाथ मंदिर का उदाहरण भाजपा दे रही है । उस सोमनाथ मदिर को काँग्रेस के नेताओं द्वारा काँग्रेस के शासन काल मे ही बनवाया गया । जिस वक़्त सोमनाथ मंदिर बन रहा था उस वक़्त कोई भी जनसंघ का नेता मंदिर के लिए सामने नहीं आया क्यूँ की सोमनाथ मंदिर का मुद्दा संघ के हाथों जा चुका था । काँग्रेस ने मंदिर का निर्माण कराकर जनसंघ के वोटों के धुर्विकरण के लिए धार्मिक भावनाओ को भड़काने का मौका जनसंघ के हाथों से जा चुका था ।
वहीं काँग्रेस नेताओं ने मंदिर के निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और धीरे धीरे जनसंघ की राजनीति खत्म हो गयी।
ऐसा ही उदाहरण अयोध्या में राम मंदिर का है ।
जिस राम मदिर का नाम लेकर पुराना जनसंघ और आज की भाजपा वोटों की खेती करती आ रही है । आपकी जानकारी के लिए बता दूँ उसी राम मंदिर के ताले स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने खुलवाए थे । उससे पहले तो न भाजपा तो भगवान राम याद आते थे और न ही जनसंघ को ।
जब भाजपा ने अयोध्या मे बाबरी मस्जिद गिराई उसके बाद से आज तक भाजपा लगभग 12 साल खुद और अपने सहयोगियों के साथ सरकार मे रही है लेकिन आज तक राम मंदिर के नाम पर भाजपा सिर्फ वोटों की फसल काटती आई है । अयोध्या मे आज तक एक ईंट भी नहीं लगा पायी बल्कि राम मंदिर के नाम पर 1400 करोड़ के चंदे को डकार गयी ।
सीता मैया रो रही है बीजेपी के नाम से ।
सारा चंदा खा गए मेरे पति के नाम से ॥
भाजपा बखूबी जानती है की जिस दिन भारत मे मंदिर मस्जिद के नाम पर राजनीति बंद हो गयी उसी दिन से भाजपा लोकसभा मे अपना खाता खोलने के लिए भी तरसेगी।
इसलिए भाजपा राहुल जी को हिन्दू विरोधी साबित करने पर तुली है । इसलिए तो भाजपा के 22 साल का विकास तो गुजरात मे ठंडा
पड़ गया है और वो गंदी राजनीति पर उतर आई है । जभी तो उन्होने सोमनाथ मंदिर में फर्जी गैर हिन्दू विजिटर पर एंट्री का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है । क्यूँ वो जानती है विकास के नाम पर भाजपा को कोई वोट नहीं मिलेगा । इसीलिए वो चुनाव को हिन्दू मुस्लिम बनाना चाहती है ।
जबकि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट अपना बयान जारी करके कह चुका है की हमारे यहाँ सिर्फ एक विजिटर बूक है । गैर हिन्दू या हिन्दू के लिए कोई अलग से बूक नहीं है ।
भाजपा का फर्जी खबर फैलाने का ये कोई नया काम नहीं है । इससे पहले भी भाजपा गांधी परिवार के नाम पर बहुत झूठ बोल चुकी है । लेकिन अब काँग्रेस की तरफ से भाजपा को हर झूठ पर जवाब मिलने लगा है ।
loading...
तो इसलिए राहुल गांधी जी के सोमनाथ मंदिर मे जाने से बीजेपी मे होने लगी टेंशन ।अशोक चौधरी काँग्रेस बुरारी विधानसभा
.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें